रामनगर: डिस्कवरी चैनल पर प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए रोमांचित हुए लोग.

रामनगर: डिस्कवरी चैनल के मैन वर्सेस वाइल्ड कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर लोग खासे रोमांचित हुए. साथ ही रामनगर स्थित कॉर्बेट पार्क के जंगल को देखकर कई लोग हैरत में पड़ गए. कई लोगों को तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि देश के प्रधानमंत्री कॉर्बेट के जंगल के इतने मुश्किल सफर में आसानी से बेयर ग्रिल्स का साथ दे रहे है. कार्यक्रम के दौरान बेयर ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके व्यक्तित्व के बारे में भी कई सवाल किए जिनके जवाब सुनकर बेयर गिल्स काफी खुश नजर आए. कार्यक्रम के अंत में बेयर ग्रिल्स में प्रधानमंत्री मोदी के भविष्य के लिए प्रार्थना भी की. डिस्कवरी चैनल पर मैन वर्सेस वाइल्ड कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही लोग अपने घरों पर टेलीविजन खोलकर बैठ गए.
सभी यह देखने के लिए उत्सुक थे कि कॉर्बेट के जंगल में पीएम मोदी किस तरह खतरों का सामना करते हैं. कार्यक्रम के शुरू होते ही सभी ने तालियां बजानी शुरू कर दी. रामनगर के ढेला रेंज में वन कर्मियों को भी यह कार्यक्रम दिखाने के लिए प्रोजेक्टर लगाए गए थे. 'मैन वर्सेस वाइल्ड' कार्यक्रम के माध्यम से कॉर्बेट के कालागढ़ की रामगंगा नदी, बोट का सीन, ढिकाला के ग्रास लैंड का सीन देखकर लोग काफी रोमांचित हुए और हर कोई डिस्कवरी चैनल में कॉर्बेट के जंगल सुंदरता देख कर बेहद उत्सुक हो रहा था. मैन वर्सेस वाइल्ड की टीम द्वारा कॉर्बेट के हर पहलू को बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया और हाथियों के झुंड, बाघों की चहलकदमी, हिरणों की उछलकूद देखकर हर किसी के मन में कॉर्बेट घूमने की लालसा और भी बढ़ गई. कार्यक्रम को देखने के लिए महिलाओं ने पहले ही अपने सारे काम निपटा लिए थे. रामनगर के कई निवासियों के रिश्तेदारों ने फोन पर कॉर्बेट घूमने की फरमाइश भी रख दी और अब कई लोग कॉर्बेट खुलने का इंतजार कर रहे है. इस दौरान रामनगर के रिजॉटों में ठहरे पर्यटकों को भी यह कार्यक्रम दिखाया गया.

टिप्पणियाँ