आईटीबीपी सेना भर्ती में गए छात्र की मौत के बाद भड़का जनाक्रोश. छात्र की हत्या होने की आशंका...

आईटीबीपी सेना भर्ती में गए नानकमत्ता के सूरज सक्सेना (24) की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद युवाओं का आक्रोष भड़क गया. युवक का शव आईटीबीपी परिसर हल्दूचौड़ में मिला जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आईटीबीपी के भर्ती अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बाजार बंद करा दिया. लोगों ने सत्संग भवन के पास सितारगंज-खटीमा मार्ग हाईवे पर सांकेतिक जाम भी लगा दिया.
इस बीच कुछ लोगों ने काठगोदाम डिपो की एक बस का शीशा तोड़ दिया. खटीमा के सीओ और नानकमत्ता थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ लाठी फटकारते हुए एवं जनप्रतिनिधियों की मदद से काफी मुश्किल से जाम खुलवाया. दूसरी तरफ पोस्टमार्टम के दौरान हल्द्वानी में भी गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों द्वारा शव देखकर हत्या का अंदेशा जताया गया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने पर ही स्थिति साफ हो पाएगी. 

टिप्पणियाँ