रामनगर (नैनीताल): कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने के लिए आ रहे दिल्ली के पर्यटकों की कार धनगढ़ी नाले में आए तेज बहाव के साथ बह गई. कार के बहते ही रेस्क्यू टीम पर्यटकों को बचाने में लग गई. रेस्क्यू टीम ने पांच लोगों को सकुशल बचा लिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, इस हादसे में पति-पत्नी अभी भी लापता हैं. शाम के समय तक रेस्क्यू टीम लापता पति-पत्नी की तलाश में जुटी रही. देर शाम डीआईजी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. रात अधिक होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया था. अब सोमवार(आज) सुबह से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.
795 शास्त्रीनगर दिल्ली में रहने वाले बेकरी व्यापारी सुधीर गर्ग अपनी पत्नी शिखा गर्ग, बेटे अर्पित, साढ़ू विकास केडिया, साली रचना एवं उनकी बेटी सुहानी, साले योगेश अग्रवाल की बेटी वान्या और चालक संजय कूपर के साथ कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने के लिए आए थे. रविवार की सुबह दिल्ली से अपनी इनोवा कार (डीएल-10सीएम-9142) से रामनगर के लिए निकले. इन लोगों को मरचूला के सलोना रिजॉर्ट में जाना था. दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे जब वह धनगढ़ी नाले के पास पहुंचे तो नाला उफान पर था. पर्यटकों को नाले में पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं आया और उन्होंने कार को नाले में उतार दिया. जैसे ही कार नाले में गई तो वह पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगी. कार को बहता देख स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पर्यटकों को कार से निकालना शुरू किया. इस दौरान व्यापारी सुधीर गर्ग, उनका बेटा अर्पित, साढ़ू की बेटी सुहानी, साले की बेटी वान्या एवं चालक संजय कपूर को टीम ने सही सलामत बचा लिया. लेकिन व्यापारी की पत्नी शिखा की मौत हो गई. जबकि साढ़ू विकास एवं उसकी पत्नी रचना अभी भी लापता हैं. रेस्क्यू टीम दोनों की तलाश कर रही है.
795 शास्त्रीनगर दिल्ली में रहने वाले बेकरी व्यापारी सुधीर गर्ग अपनी पत्नी शिखा गर्ग, बेटे अर्पित, साढ़ू विकास केडिया, साली रचना एवं उनकी बेटी सुहानी, साले योगेश अग्रवाल की बेटी वान्या और चालक संजय कूपर के साथ कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने के लिए आए थे. रविवार की सुबह दिल्ली से अपनी इनोवा कार (डीएल-10सीएम-9142) से रामनगर के लिए निकले. इन लोगों को मरचूला के सलोना रिजॉर्ट में जाना था. दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे जब वह धनगढ़ी नाले के पास पहुंचे तो नाला उफान पर था. पर्यटकों को नाले में पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं आया और उन्होंने कार को नाले में उतार दिया. जैसे ही कार नाले में गई तो वह पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगी. कार को बहता देख स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पर्यटकों को कार से निकालना शुरू किया. इस दौरान व्यापारी सुधीर गर्ग, उनका बेटा अर्पित, साढ़ू की बेटी सुहानी, साले की बेटी वान्या एवं चालक संजय कपूर को टीम ने सही सलामत बचा लिया. लेकिन व्यापारी की पत्नी शिखा की मौत हो गई. जबकि साढ़ू विकास एवं उसकी पत्नी रचना अभी भी लापता हैं. रेस्क्यू टीम दोनों की तलाश कर रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.