लालकुआं, हल्द्वानी: सोमवार को आईटीबीपी में भर्ती के लिए नानकमत्ता से आए युवक सूरज की हत्या के बहुचर्चित मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आईटीबीपी के तीन कर्मियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. नानकमत्ता निवासी सूरज सक्सेना (24) पुत्र ओमप्रकाश सक्सेना 16 अगस्त को 34वीं आईटीबीपी बटालियन हल्दूचौड़ में भर्ती होने के लिए आया था. सूरज का शव 18 अगस्त को आईटीबीपी परिसर की झाड़ियों से बरामद हुआ था. युवक का शव मिलने के बाद लालकुआं नानकमत्ता से लेकर हल्द्वानी तक खूब हंगामा हुआ था. आईटीबीपी के कर्मियों पर परिजनों ने सूरज की हत्या करने का आरोप लगाया था.
परिजन और ग्रामीण सहित कई छात्र हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए थे. जिसके बाद पुलिस ने आईटीबीपी के अज्ञात कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सूरज की पीठ, कमर सहित छह जगह चोट के निशान मिले थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद रविवार को पुलिस द्वारा आईटीबीपी के भर्ती बोर्ड से जुडे़ 18 सदस्यों से पूछताछ की गई. पुलिस ने पूछताछ के बाद आईटीबीपी के तीन कर्मियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने तीन आईटीबीपी कर्मियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जांच में सामने आया कि तीनों कर्मियों ने सूरज की बुरी तरह से पिटाई की थी. मामला अर्धसैनिक बल से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधिकारी इस मामले में खुलकर बोलने से बच रहे हैं.
नगर पुलिस अधीक्षक(हल्द्वानी) अमित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीबीपी के भर्ती बोर्ड में शामिल कई अधिकारियों व जवानों से पूछताछ की गई है. पुलिस द्वारा तमाम साक्ष्यों को एकत्र करने के बाद तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में पुलिस की जांच अभी भी जारी है.
![]() |
(आईटीबीपी के मुख्य द्वार पर बैठे प्रर्दशनकारियों को घटना के खुलासे की जानकारी देते पुलिसकर्मी) |
परिजन और ग्रामीण सहित कई छात्र हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए थे. जिसके बाद पुलिस ने आईटीबीपी के अज्ञात कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सूरज की पीठ, कमर सहित छह जगह चोट के निशान मिले थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद रविवार को पुलिस द्वारा आईटीबीपी के भर्ती बोर्ड से जुडे़ 18 सदस्यों से पूछताछ की गई. पुलिस ने पूछताछ के बाद आईटीबीपी के तीन कर्मियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने तीन आईटीबीपी कर्मियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जांच में सामने आया कि तीनों कर्मियों ने सूरज की बुरी तरह से पिटाई की थी. मामला अर्धसैनिक बल से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधिकारी इस मामले में खुलकर बोलने से बच रहे हैं.
नगर पुलिस अधीक्षक(हल्द्वानी) अमित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीबीपी के भर्ती बोर्ड में शामिल कई अधिकारियों व जवानों से पूछताछ की गई है. पुलिस द्वारा तमाम साक्ष्यों को एकत्र करने के बाद तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में पुलिस की जांच अभी भी जारी है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.