प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

देहरादून: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सचिवालय पर कूच किया. इस दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा फुट पड़ा और उनकी पुलिस के साथ उनकी तीखी नोक झोंक हो गई. इससे पहले एबीवीपी से जुड़े छात्र और सदस्य डीएवी पीजी कॉलेज में एकत्रित हुए.
जहां एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास ने सेमेस्टर सिस्टम के खिलाफ बात की. उनकी ओर से कहा गया कि सरकार तुरंत यूजी सेमेस्टर खत्म करे और वार्षिक परीक्षा लागू करे. सेमेस्टर सिस्टम के विरोध में एबीवीपी ने पहले उच्च शिक्षा राज्यमंत्री का पुतला फूंकने का अभियान चलाया था. इसके बाद मंगलवार को एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास ने डीएवी कॉलेज में छात्रों को संबोधित किया और सरकार को ऐसा होने पर व्यापक आंदोलन चेतावनी दी.
वहीं प्रदेश छात्रसंघ कार्य प्रमुख संकेत नौटियाल का कहना है कि सेमेस्टर प्रणाली छात्रों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि साल में दो बार परीक्षाएं व कई बार आंतरिक परीक्षाएं आयोजित करने से छात्रों का आर्थिक व मानसिक शोषण हो रहा है. इसके साथ ही यदि छात्र का एक सेमेस्टर के खराब प्रदर्शन रहा तो उसका पूरा साल खराब हो रहा है. विवि की तरफ से पहले ही अंक तालिका देरी से जारी की जाती है. जिससे छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रवेश लेने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इस विषय में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री व सीएम को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में जाकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की.

टिप्पणियाँ