कोचिंग संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज. धोखाधड़ी का आरोप. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

हल्द्वानी: किट्टी पार्टी के नाम पर पब्लिक का करोड़ों रुपये लेकर भागने वाले साईं कोचिंग के संचालक सुमित शर्मा के खिलाफ मुखानी पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. उस पर आरोप यह भी है कि उसने अध्यापक से दस लाख रुपये लिए थे. पैसा वापस देने के बजाय वह संस्थान छोड़कर ही भाग गया. पुलिस कोचिंग संचालक की तलाश कर रही है. इस मामले को लेकर एसओजी की टीम को भी लगाया गया है. साईं कोचिंग के अध्यापक विवेक ग्यासकोटी ने मुखानी थाने में जानकारी दी कि कोचिंग संचालक सुमित शर्मा ने कई लोगों को झांसा देकर पैसा हड़प लिया है. सुमित ने पहले उससे डेढ़ लाख रुपये लिया. इसके बाद साढ़े आठ लाख रुपये फिर से लिए. इसके बदले में उसने दो चेक दिए थे.
इस मामले में पुलिस ने संचालक के खिलाफ धारा 420 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुखानी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोचिंग संचालक सुमित ने पुलिस सत्यापन कराया था. जांच के दौरान पता चला कि सत्यापन के कागजात में उसने ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर गलत दिया था. संचालक सुमित ने अपने कर्मचारियों को बताया कि था कि वह बरेली का रहने वाला है. जांच में पता चला कि उसका भाई बरेली में रहता है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान उसके सभी काम फरजी निकल रहे हैं. संचालक सुमित ने पहले भी कई लोगों से पैसा लेकर पांच फीसदी ब्याज दिया था. इसी वजह से काफी लोग उसके जाल में फंसते चले गए. उसने बच्चों के अभिभावकों को भी झांसा दिया, उसने अभिभावकों से कमेटी के नाम पर पैसा लिया. सुमित ने कई महिलाओं से किट्टी पार्टी के नाम पर भी पैसा लिया था. दावा किया कि उसने किट्टी पार्टी की लाटरी खुलने पर दो गुना पैसा तत्काल मिलने की बात कही थी. इसी तरह से सुमित ने कई तरह से लोगों से पैसा लूटा है. थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आरोपी संचालक जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. पुलिस की टीमें उसे तलाशने में जुटी हैं. आरोपी के बारे में पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं.

टिप्पणियाँ