स्कूल बस का इंतजार कर रही छात्रा को जबरन कार में बैठाने की कोशिश. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

लालकुआं: शुक्रवार को नगर स्थित एसबीआई के पास सुबह कक्षा सात की छात्रा को एक कार में चालक ने जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद से ही 12 वर्षीय छात्रा के परिजनों में दहशत है. इस घटना के बाद कई स्कूलों के प्रबंधकों ने नोटिस जारी कर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल वाहन तक छोड़ने और घर ले जाने के लिए कहा है. पुलिस के अनुसार नगर निवासी एक सेंचुरी पेपर मिल कर्मी की बेटी हल्दूचौड़ के एक निजी स्कूल में 7वीं की छात्रा है. शुक्रवार की सुबह छात्रा 6:30 बजे एसबीआई के पास स्कूल बस का इंतजार कर रही थी.
छात्रा का आरोप है कि उसी समय वहां एक सफेद रंग की कार रुकी और कार चालक ने छात्रा को जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया. जैसे ही छात्रा शोर मचाकर परचून की दुकान की ओर भागी तब कार चालक हल्द्वानी की तरफ भाग निकला. परिजनों की शिकायत पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा ने जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार कार के नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों का कहना है कि छात्रा गलतफहमी में डर गई है. बल्कि इस तरह की घटना नहीं हुई है. वहीं शुक्रवार की सुबह हुई इस घटना के बाद क्षेत्र के कई स्कूलों ने स्कूल बसों से आने-जाने वाले बच्चों के परिजनों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि अभिभावक बच्चों को स्कूल बस तक छोड़ने और ले जाने के लिए स्वयं वहां तक आए. इधर, पुलिस ने जांच शुरू करते हुए वाहन की तलाश शुरू कर दी है. शुक्रवार की शाम तक कई वाहन चालकों को बुलाकर पूछताछ की गई.

टिप्पणियाँ