हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों की अराजकता. एबीवीपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, लाठी डंडों सहित चले लात घूंसे

शनिवार को एमबीपीजी कॉलेज में एबीवीपी से जुड़े अध्यक्ष पद के दो दावेदारों के समर्थक आपस में भिड़ गए जिसके बाद उनमें जमकर मारपीट हुई. प्राचार्य कक्ष के सामने ही बेखौफ छात्रों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर डंडों और लात घूंसों से पीटा. इस दौरान महाविद्यालय में भगदड़ मच गई. झगड़ा देख सहमीं छात्राएं मारपीट के बीच भागते हुए नजर आईं. इस दौरान मौके पर पीएसी उपस्थित थी जो मूकदर्शक बनी रही. भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी के आने के बाद पुलिस कर्मियों ने हंगामा कर रहे छात्रों को लाठी लेकर दौड़ाया.
शनिवार की सुबह डिग्री कॉलेज में संभावित प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए रैली निकलना शुरू कर दिया था. प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नैनीताल रोड और उसके बाद कॉलेज के अंदर जुलूस निकाल कर खूब हुड़दंग किया. समर्थकों द्वारा पंफलेट उड़ाकर लिंगदोह समिति के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई गईं.
एक प्रत्याशी पानी टंकी के ऊपर चढ़ गया और छत पर चढ़ने की कोशिश करने लगा. इसी बीच दोपहर करीब 12 बजे एबीवीपी अध्यक्ष पद के दो संभावित प्रत्याशी महाविद्यालय परिसर में जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक नारेबाजी करने लगे. प्राचार्य कक्ष के सामने जुलूस पहुंचते ही दोनों पक्षों के समर्थक उत्तेजित हो गए. देखते ही देखते दोनों के समर्थकों के बीच गाली गलौज के बाद डंडे, लात घूंसे चलने लगे. कुछ छात्रों ने मारपीट रोकने का प्रयास किया लेकिन समर्थकों ने उनको भी पीट दिया. हंगामे बड़ने के बाद दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक दूसरे को दौड़ा दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ाया जिसके बाद मारपीट में शामिल छात्र भाग खड़े हुए. छात्रों का जुलूस जब कालेज के मुख्य गेट पर पहुंचा तो बड़ा गेट बंद था. इस पर जुलूस में शामिल कुछ छात्र छोटे गेट से अंदर घुस गए और मुख्य गेट पर लगा ताला तोड़ कर गेट खोल दिया. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में शामिल छात्रों का जुलूस महाविद्यालय परिसर में घुस गया.
इसकी सूचना मिलते ही कालेज प्रशासन में खलबली मच गई जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और छात्रों के बीच तीखी नोक झोक भी हुई. बाद में कॉलेज प्राचार्य की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ धारा 427 एवं 3 लोकसंपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी द्वारा कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई.

टिप्पणियाँ