रामनगर: बावरियों के घुसपैठ की आशंका. वन विभाग ने दो के स्केच किए जारी. सूचना देने वाले को दिया जाएगा इनाम.

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क और लैंडस्केप में बावरिया गिरोह की घुसपैठ को लेकर सीटीआर प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी किया है साथ ही वन कर्मियों को दिन-रात गश्त करने के निर्देश दिए गए है. वहीं विभाग की ओर से दो बावरियों का स्कैच भी जारी किया गया है. बावरियों की सूचना देना विभाग की ओर इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है. आखिरी बार इन दोनों को उत्तराखंड की सीमा पर स्थित बांधीगढ़ यूपी में देखा गया था.
बावरिया गिरोह का इनपुट मिलने के बाद से ई-सर्विलांस सिस्टम पर तीन वन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. इसके अलावा सभी एसडीओ और रेंजरों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. कॉर्बेट प्रशासन ने भीमा एवं गणपत नाम के दो बावरियों का स्कैच जारी किया है. जिन पर बावरिया गिरोह के सदस्य होने की आशंका जताई जा रही है. इन स्कैचों को जल्द ही वन विभाग द्वारा चस्पा किया जाएगा. वन विभाग की ओर से इनकी सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा. बावरियों के बिजरानी, झिरना, कालागढ़ क्षेत्र से घुसपैठ होने की सर्वाधिक आशंका जताई जा रही है. विभाग द्वारा यूपी की सीमा से लगे इन इलाकों पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है.

टिप्पणियाँ