भगत सिंह कोश्यारी बने महाराष्ट्र के नए राज्यपाल.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के नए राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं. कोश्यारी इससे पहले नैनीताल के सांसद रह चुके हैं. महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सी रविशंकर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है.
वहीं, कलराज मिश्र को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह हिमाचल के राज्यपाल के तौर पर कार्य कर रहे थे. भगत सिंह कोश्यारी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव मैदान में उतरने से मना कर दिया था. तभी से माना जा रहा था कि आने वाले समय में पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

टिप्पणियाँ