हल्द्वानी: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो बच्चों की मां से दुष्कर्म. मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: एक दवा विक्रेता के खिलाफ बनभूलपुरा पुलिस ने धमकी देकर दो बच्चों की मां से दुष्कर्म करने और उसका गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला का वीडियो क्लिप बनाया था. आरोपी महिला का वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर महिला के साथ काफी दिनों से दुष्कर्म कर रहा था. एसएसआई मंगल सिंह नेगी ने बताया कि काशीपुर का मूल निवासी, दवा विक्रेता जुल्फेकार बनभूलपुरा क्षेत्र में महिला के घर किराए पर रहता था. महिला के दो बच्चे हैं.
आरोप है कि दोनों के बीच नजदीकियां बड़ने लगी जिसके बाद दवा विक्रेता ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो क्लिप बना ली. वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर दवा विक्रेता उसके साथ पति की गैर मौजूदगी में काफी समय से दुष्कर्म करता रहा. महिला के इनकार करने पर वह बदनाम करने की धमकी देने लगता था. बदनामी के डर से महिला ने गर्भपात भी कराया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने दवा विक्रेता के खिलाफ धारा 376, 506,313 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि महिला का बयान लेकर उसका मेडिकल मुआयना कराया जाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ