रामनगर: पुलिस की जीप से कूदकर शराबी युवक ने नहर में लगाई छलांग.

रामनगर: पुलिस की 112 पिकेट टीम घर में घुसे एक शराबी युवक को पकड़कर ले जा रही थी. जैसे ही वह भवानीगंज चौराहे पर पहुंचे तभी वहां लगे जाम का फायदा उठाते हुए शराबी युवक अचानक वाहन से उतरकर नहर में कूद गया. जिसे देख पुलिस में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय युवकों ने नहर में कूदकर शराबी को बाहर निकाला. पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट करवाया और फिर हवालात में बंद कर दिया. एसएसआई कश्मीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खताड़ी निवासी मोहम्मद जावेद नशे का आदि है.
शनिवार की शाम सूचना मिली कि वह मंडी समिति के पास बस्ती में घुस कर हंगामा कर रहा है, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ा हुआ है. सूचना पर 112 पिकेट मौके पर पहुंची और उसे पकड़कर पुलिस जीप से थाने ले जाने लगी. जैसे ही पुलिस की गाड़ी भवानीगंज चौराहे पर पहुंची, उस समय वहां पर जाम लगा हुआ था और पुलिस की गाड़ी जाम के कारण रुक गई. तभी मौका देखकर मो.जावेद ने अचानक गाड़ी से उतरकर नहर में छलांग लगा दी. यह देख कुछ स्थानीय युवक नहर में कूद पड़े और उसे बचा लिया. पुलिस ने रस्सी डालकर किसी तरह उसे नहर से बाहर निकाल लिया और फिर उसका मेडिकल टेस्ट कराकर हवालात में बंद किया.

टिप्पणियाँ