हल्द्वानी: 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म.

हल्द्वानी: बृहस्पतिवार को 12 वर्ष की दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. एक सामाजिक संगठन पीड़िता की मदद कर रहा है. पड़ोस में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग ने दिनेशपुर निवासी किशोरी के साथ घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया था. आरोपी अभी सजा काट रहा है.
बुधवार को किशोरी की अचानक तबियत बिगड़ने पर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीड़िता की हालत को देखते हुए डॉक्टर ऑपरेशन करने के बारे में विचार कर रहे थे. हालांकि बृहस्पतिवार को सामान्य प्रसव किया गया और उसने बेटे को जन्म दिया. राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जज्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, और वन स्टॉप के जरिए कानूनी कार्रवाई चल रही है.

टिप्पणियाँ