नैनीताल: हिमपात का नजारा देख झूम उठे सैलानी. देखिए तस्वीरें..

नैनीताल: शुक्रवार को शाम होते-होते नैनीताल पहुंचे सैलानियों की प्रकृति ने माल रोड में हिमपात का नजारा देखने की मुराद भी पूरी कर दी. हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, बरेली आदि क्षेत्रों से पहुंचे पर्यटक माल रोड में बर्फ न देख पाने से निराश हो गए. जिसके बाद उन्होंने ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख किया.
शाम सात बजे के करीब जैसे ही सरोवर नगरी की माल रोड सहित निचले इलाकों में हिमपात होता हुआ देख सैलानी होटलों के कमरों से निकलकर माल रोड में पहुंचने लगे. दूर दूर से आए पर्यटकों का माल रोड में हिमपात का नजारा देख मन प्रसन्न हो गया. बर्फबारी के दौरान दूरदराज से आए पर्यटक जमकर मस्ती करते नजर आए. पर्यटक बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे पर मारते हुए भी देखे गए. कई पर्यटकों ने सेल्फी लेकर इन खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया. पर्यटकों ने पूरे दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाया. आस पास के क्षेत्रों के लोगों को जैसे ही नैनीताल में बर्फ पड़ने की जानकारी मिली वह तुरंत बर्फबारी का आनंद लेने के लिए नैनीताल पहुंच गए. बड़ों के साथ साथ बच्चे भी बर्फबारी में मस्ती करते नजर आए.

टिप्पणियाँ