कालाढूंगी: नैनीताल घूमने जा रहे दंपती की कार कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर अचानक आग का गोला बन गई. दोनों ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई. पुलिस व फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक कार जल कर राख हो चुकी थी.
जानकारी के अनुसार रामपुर जिले के स्वार निवासी मनजीत सिंह अपनी पत्नी सुमनप्रीत कौर के साथ कार (यूपी 22 एएफ 0061) से नैनीताल जा रहे थे. कालाढूंगी से 5 किलोमीटर आगे बरह्मबुबु मंदिर के पास पहुंचने पर अचानक बोनट से धुआं उठने लगा. इस पर दंपती बिना समय गंवाए कार से कूद पड़े. इसके बाद देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई. सूचना मिलने पर कालाढूंगी के एसआई नितिन बहुगुणा सहित कांस्टेबल प्रकाश सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जल चुकी थी. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी होगी.
जानकारी के अनुसार रामपुर जिले के स्वार निवासी मनजीत सिंह अपनी पत्नी सुमनप्रीत कौर के साथ कार (यूपी 22 एएफ 0061) से नैनीताल जा रहे थे. कालाढूंगी से 5 किलोमीटर आगे बरह्मबुबु मंदिर के पास पहुंचने पर अचानक बोनट से धुआं उठने लगा. इस पर दंपती बिना समय गंवाए कार से कूद पड़े. इसके बाद देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई. सूचना मिलने पर कालाढूंगी के एसआई नितिन बहुगुणा सहित कांस्टेबल प्रकाश सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जल चुकी थी. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी होगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.