हल्द्वानी: काठगोदाम के सामने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात सीआरपीएफ के एएसआई की बाइक को तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एएसआई के साथ ही उसकी पत्नी और बेटा भी घायल हो गए. हादसे में घायल एएसआई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के बाद सीआरपीएफ के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल जवान के बारे में जानकारी ली. रविवार की शाम काठगोदाम स्थित मुख्यालय से सीआरपीएफ के एएसआई संतोष कुमार यादव (38) अपनी पत्नी संतोष यादव (30) और बेटा अर्पित (10) के साथ बाइक से बाजार के लिए निकले थे. वह मुख्यालय से चंद कदम आगे बढ़े ही थे कि अचानक सड़क पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
बाइक पर सवार सीआरपीएफ जवान और उनका परिवार गिर पड़े. विभाग के लोगों ने हादसे के बाद घायल जवान के परिवार को नैनीताल रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. हादसे के बाद बोलेरो चालक बोलेरो लेकर भाग निकला. सूचना मिलने पर काठगोदाम थाने के उपनिरीक्षक विमल मिश्रा ने बोलेरो को तत्काल पकड़ने के लिए जिले के अन्य थानों को संदेश भेज दिया लेकिन बुलेरो का पता नहीं चल सका. उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने घटना स्थल का मुआयना किया. अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने घायलों के बारे में जानकारी ली. इस हादसे में घायल एएसआई के सिर में चोट लगी है. बताया जा रहा है कि जवान की पत्नी को भी अंदरूनी चोट लगी है. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों से घायल जवान के बारे में बातचीत की है.
बाइक पर सवार सीआरपीएफ जवान और उनका परिवार गिर पड़े. विभाग के लोगों ने हादसे के बाद घायल जवान के परिवार को नैनीताल रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. हादसे के बाद बोलेरो चालक बोलेरो लेकर भाग निकला. सूचना मिलने पर काठगोदाम थाने के उपनिरीक्षक विमल मिश्रा ने बोलेरो को तत्काल पकड़ने के लिए जिले के अन्य थानों को संदेश भेज दिया लेकिन बुलेरो का पता नहीं चल सका. उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने घटना स्थल का मुआयना किया. अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने घायलों के बारे में जानकारी ली. इस हादसे में घायल एएसआई के सिर में चोट लगी है. बताया जा रहा है कि जवान की पत्नी को भी अंदरूनी चोट लगी है. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों से घायल जवान के बारे में बातचीत की है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.