आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉक डॉउन. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज शाम 8 बजे देश को संबोधित किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात 12 बजे से 21 दिन तक के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इसके संक्रमण की सायकिल को तोड़ना ही होगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी तरह का खिलवाड़ आपके जीवन को और खतरे में डाल सकता है. मुझे विश्वास है हर भारतीय इस संकट की घड़ी में सरकार के व स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा. 21 दिन का लॉकडाउन लंबा समय है. लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए और आपके परिवार की रक्षा के लिए उतना ही महत्वपूर्ण भी है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि साथियों, ये भी ध्यान रखिए कि ऐसे समय में जाने-अनजाने कई बार अफवाहें भी फैलती हैं. पीएम ने आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें. मेरी आपसे प्रार्थना है कि इस बीमारी के लक्षण लगने के दौरान बिना डॉक्टरों की सलाह के कोई भी दवा न लें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.