कोटाबाग में कोरोना की संदिग्ध मरीज मिली. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
कोटाबाग क्षेत्र में कोरोना वायरस से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यहां दिल्ली से आई एक युवती की जांच की गई है. इसकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी. युवती को फिलहाल आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 20 वर्षीय युवती इलाज कराने के लिए आयी. डॉ. सलीम अंसारी ने युवती की जांच की तो पता चला कि युवती को बुखार आने के साथ ही सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी.
डॉ. अंसारी ने युवती को अगले ही दिन जांच के लिए हल्द्वानी भेज दिया. एसटीएच में कोरोना वायरस की जांच के लिए युवती का ब्लड सैंपल लिया गया. युवती को 14 दिन के लिए आइसोलेशन वॉर्ड में रख दिया गया है.
जांच की रिपोर्ट बुधवार को आ जाएगी. जिसके बाद ही पुष्टि हो पाएगी. जानकारी के अनुसार युवती कोटाबाग के गिनती गांव की रहने वाली है. वह दिल्ली में रहकर कोचिंग करती है. युवती के करीब एक हफ्ते घर पर रहने के बाद उसे बुखार आया. जिसके बाद जांच के लिए वह सामुदायिक केंद्र में आई थी. डॉ. सलीम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना करीब 30 मरीज अपनी जांच कराने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन होने के बाद भी लोग अन्य राज्यों से प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.