अब घर पर भी मांगा सकते हैं सामान. दुकानदारों के लिए दी गई छूट. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
हल्द्वानी: जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए बृहस्पतिवार को भी सुबह सात बजे से 10 बजे तक छूट देने का फैसला किया गया है. डीएम सविन बसंल ने जानकारी देते हुए बताया कि होम डिलीवरी की व्यवस्था भी शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है.
होम डिलीवरी करने के लिए दुकानदारों को दो घंटे की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. प्रक्रिया यह होगी कि जहां से लोग सामान खरीदते हैं उस दुकानदार को फोन कर समान की सूची देंगे. उसके आधार पर दुकानदार अपने ग्राहकों को आवश्यक सामग्री की डिलीवरी ग्राहक के घर पर दे सकेगा. इसके लिए दुकानदार को डीएसओ कार्यालय से डिलीवरी वाहन और उसके चालक का पास बनवाना पड़ेगा. जिसमें से वाहन वाला पास वाहन पर चस्पा करना होगा. जबकि दूसरा पास वाहन चालक के पास रहेगा. होम डिलीवरी करने वाले दुकानदारों को 10 बजे के बाद यानी कि दोपहर 12 बजे तक डिलीवरी करने की छूट दी गई है. डीएम सविन बंसल ने कहा कि बृहस्पतिवार को इस व्यवस्था का प्रयोग किया जाएगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.