जनता कर्फ्यू: जनता ने किया पूर्ण समर्थन. 5 बजते ही बर्तनों, शंख और घंटी की आवाज से गूंज उठा हल्द्वानी.
जनता कर्फ्यू: जनता ने किया पूर्ण समर्थन. 5 बजते ही बर्तनों, शंख और घंटी की आवाज से गूंज उठा हल्द्वानी.
कोरोना संक्रमण के खिलाफ पूरे देश में लोगों ने जनता कर्फ्यू का जमकर समर्थन किया. जनता कर्फ्यू के दौरान सभी लोग अपने घरों पर ही रहे. इतना ही नहीं सभी दुकानें भी बंद नजर आयी. जनता कर्फ्यू के दौरान जैसे ही शाम के पांच बजे लोगों ने अपने घर की बालकनी, छतों से थाली, शंख, घंटी बजाकर कोरोना के खिलाफ अपनी जंग का एलान कर दिया. इस अभियान में हर आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. सभी ने कोरोना संक्रमण से सीधे लड़ाई में काम कर रहे स्वास्थ्य, सुरक्षा, सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन किया.
हल्द्वानी शहर में दमुवाढुंगा, पोलीशीट, जजफार्म, कुल्यालपुरा, डेहरिया, बमौरी, मुखानी, बिठौरिया, सुभाषनगर आदि क्षेत्रों में शाम पांच बजते ही लोग अपने घर की छतों, बालकनी में पहुंच गए. और सभी ने शंख बजाकर हौसलाअफजाई की. कुछ लोगों ने ताली और मंदिर की घंटी भी बजाई. इतना ही नहीं कुछ जगह आतिशबाजी भी की गई. एक साथ बजी इस ध्वनि को कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया. लोगों ने उत्तराखंड के लॉक डाउन को भी सही बताया.
आमजन ने पीएम मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को पूरा सहयोग दिया. इस बीच सीएम की ओर से उत्तराखंड में लगाए गए लॉकडाउन को भी सकारात्मक तौर पर लोग देख रहे हैं. एक दिन के लिए लगाया गया जनता कर्फ्यू आगमाी 31 मार्च तक के लिए बढ़ गया है. सभी लोगों ने जनता कर्फ्यू का साथ दिया है. शाम को पांच बजे के बाद लोगों ने घर के आंगन, छतों, बालकनी में थाली और शंख बजाए. जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सीमित संख्या में वाहन आ जा रहे थे.
फोन नंबर 0594 6281234 पर मिलेगी मदद.
कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य महकमे द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए फोन सेवा शुरू की गई है. इस फोन नंबर पर जनता कोरोना संक्रमण से संबंधित सवाल पूछ सकती है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भारती राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फोन नंबर 0594 6281234 पर कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता हैं. उन्होंने कहा कि इस वाररूम का संपर्क नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.