Nainital: Tiffin Top की पहाड़ी में आयी दरार. पहाड़ी के दरकने का खतरा...
नैनीताल के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट टिफन टॉप (डॉर्थी पीक) की पहाड़ी में बेमौसमी बारिश के बाद दरार नजर आने से इसके दरकने का खतरा बढ़ गया है. इससे पहाड़ी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. यदि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए समय से पहाड़ी के धंसाव की रोकथाम के प्रयास नहीं किए गए तो निचले क्षेत्र में स्थित आवासीय क्षेत्रों को खतरा हो सकता है. उल्लेखनीय है कि नैनीताल के पश्चिम की तरफ स्थित पहाड़ी टिफन टॉप के नाम से प्रसिद्ध है.
अधिक ऊंचाई पर होने की वजह से यह सैलानियों का पसंदीदा स्थल है. हर साल सैलानी यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. अंतरराष्ट्रीय छायाकार पद्मश्री अनूप साह का कहना है कि पिछले कई सालों से टिफन टॉप की पहाड़ी में हल्की दरार नजर आती थी, लेकिन बीते तीन दिन से यही दरार काफी चौड़ी नजर आ रही रही है. साह के अनुसार टिफन टॉप की पहाड़ी से तीन दिन पहले दो बड़े पत्थर भी गिरे थे. अयारपाटा निवासी मनोज साह जगाती के अनुसार टिफन टॉप के जिस चबूतरे में खड़े होकर सैलानी सेल्फी लिया करते थे, वहां के पत्थर भी धंसाव के कारण खिसकने लगे हैं. बड़े-बड़े पत्थरों पर टिके इस क्षेत्र की बुनियाद खिसकने से क्षेत्र के लिए खतरा बढ़ने लगा है. उन्होंने बताया कि अब दो पत्थरों के बीच चौड़ी खाई बन गई है. आपको बता दें कि टिफन टॉप की पहाड़ी से न केवल नैनीताल का मनोरम नजारा दिखता है, बल्कि झील और खूबसूरत हिमालय की पर्वत श्रृंखला भी नजर आती है.
जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि टिफन टॉप की पहाड़ी से पत्थर गिरने या उसमें दरार आने जैसी जानकारी उनके पास नहीं है. यदि ऐसा है तो विशेषज्ञों से इसकी जांच कराई जाएगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.