SBI दे रहा ये खास लोन, सिर्फ 45 मिनट में मिलेंगे पांच लाख रुपये, 6 महीने नहीं देनी होगी EMI
नई दिल्ली :- corona virus के चलते लागू लॉकडाउन से लोगों की आर्थिक परेशानियां बढ़ रही है। इसे देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आम लोगों के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है। SBI इमरजेंसी पर्सनल लोन का स्पेशल ऑफर दे रहा है, जिसके तहत 5 लाख रुपए तक का लोन कम ब्याज दर पर मिल रहा है। इस ऑफर की एक खास बात यह है कि ग्राहक को पहले 6 महीने के लिए कोई EMI नहीं भरना होगी।
SBI के मुताबिक, लोन के लिए ग्राहक घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। बैंक का कहना है कि यह लोन महज 45 मिनट में सेंक्शन किया जा रहा है। लोन पर सालाना 10.5 फीसद की दर से ब्याज देना होगा। यह ब्याज दर अन्य पर्सनल लोन पर लगने वाले ब्याज दर से कम है।
बैंक ने बताया है कि पर्सनल लोन के लिए 2 लाख रुपए तक राशि मिल सकती है। पेंशन लोन के तौर पर 2.5 लाख रुपए और सर्विस क्लास के तौर पर 5 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है।
कैसे करें आवेदन
SBI की आधिकारिक वेबसाइट्स onlinesbi.com और sbi.co.in के मुताबिक, ग्राहक YONO ऐप पर जाकर आवेदन कर सकतेap हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन में योनो एसबीआई ऐप डाउनलोड करें। फिर प्री-अप्रूव्ड लोन पर क्लिक करें। लोन की अवधि और राशि को चुनें। बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा। अब ओटीपी दर्ज करें। ओटीपी डालने के बाद आपके बचत खाते में लोन की राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
लोन लेने से पहले करें ये काम
लोन का आवेदन करने से पहले आपको 567676 पर एक SMS भेजना होगा। SMS का फॉर्मेट PAPL(Space)last four digit of account number. है। बैंक आपके SMS का जवाब देगा। जिसके जरिये आपको पता चलेगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.