Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज से हल्द्वानी में लागू होगा ऑड इवन फार्मूला. पढ़िए पूरी जानकारी...

आज से हल्द्वानी में लागू होगा ऑड इवन फार्मूला. पढ़िए पूरी जानकारी...


हल्द्वानी: बुधवार सुबह से दिल्ली की तर्ज पर हल्द्वानी शहर में भी चार पहिया वाहनों के संचालन के लिए ऑड इवन फार्मूला लागू हो जाएगा. इस नियम के तहत पहले दिन सम नंबर के चार पहिया निजी वाहन ही चलेंगे.
Aud Even formula will be implemented in Haldwani from today
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से जारी पास वाले वाहनों और एंबुलेंस वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होगा. इस फार्मूले को पुलिस ग्रामीण क्षेत्र में लागू नहीं कराएगी.
शहर में ऑड इवेन फार्मूले को लागू कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने थाना प्रभारियों, सीपीयू और ट्रैफिक प्रभारी के साथ बहुउद्देशीय भवन में बैठक की. इस दौरान पुलिस कर्मियों को बताया कि फार्मूले के तहत एक दिन 0,2,4,6,8 सम नंबर के आधार पर वाहन चलेंगे और अगले दिन 1,3,5,7,9 विषम नंबर के तहत वाहान चलने की अनुमति होगी. इसके अनुसार 20 मई को शहर में सम नंबर के चार पहिया निजी वाहन चलेंगे. वहीं विषम नंबर के वाहन नगर निगम क्षेत्र की परिधि में नहीं चल सकेंगे. विषम नंबर के चार पहिया वाहन 21,23,25,27,29 मई को चलेंगे और 22,24,26,28,30 मई को फिर सम नंबर के वाहन चलेंगे. सम और विषम जानने के लिए वाहन के नंबर के अंत का अंक ही लिया जाएगा. यह फार्मूला दो पहिया वाहनों पर लागू नहीं है. ऑड इवेन फार्मूले के तहत अब बाहर से आने वाले वाहनों के लिए शहर में घुसना मुश्किल होगा. बाहर से आने वाले लोगों को भी इस फार्मूले की जानकारी रखनी होगी. इस बैठक में एसडीएम विवेक राय और सीओ शांतनु पाराशर भी मौजूद थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ