Lockdown 4.0: हल्द्वानी सहित आठ शहरों में ऑड इवन व्यवस्था खत्म. सरकार ने लिया यू-टर्न. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
Lockdown 4.0: हल्द्वानी सहित आठ शहरों में ऑड इवन व्यवस्था खत्म. सरकार ने लिया यू-टर्न. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
प्रदेश के आठ शहरों में निजी चौपहिया वाहनों के संचालन के लिए बनाई ऑड-ईवन (सम-विषम) की व्यवस्था को उत्तराखंड सरकार ने समाप्त कर दिया है. सरकार को व्यावहारिक दिक्कतों के कारण व्यवस्था शुरू होने से पहले ही अपना फैसला पलटना पड़ा.
अब पहले की तरह सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही हो सकती है.
केंद्र सरकार की लॉकडाउन 4.0 को लेकर जारी गाइडलाइन पर राज्य सरकार ने प्रदेश के आठ निगमों देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार, रुड़की रुद्रपुर, काशीपुर, और हल्द्वानी में निजी चौपहिया वाहनों की आवाजाही ऑड-ईवन नंबर प्लेट के आधार पर करने का निर्णय लिया था.
यह निर्णय सरकार ने इन शहरों में वाहनों की भीड़ कम करने और सोशल डिस्टेंसिंग को कड़ाई से लागू करने के लिए किया था. हालांकि यह नियम माल वाहक वाहनों, आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों एवं अन्य राज्यों से अनुमति प्राप्त अधिकृत वाहनों पर लागू नहीं किया था.
सूत्रों के अनुसार अधिकांश जिलों से व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर शासन को अवगत करवाया गया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर अब वाहनों के लिए लागू की गई ऑड-ईवन की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया.
ताजा खबरों के लिए नैनी न्यूज को इंस्टाग्राम पर फॉलो करें.
Follow Naini News on instagram Click here
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.