Ramnagar(Nainital): होम क्वारंटीन चल रहे परिवार के घर में लगी आग. जानिए पूरा मामला...

Ramnagar(Nainital): होम क्वारंटीन चल रहे परिवार के घर में लगी आग. जानिए पूरा मामला...


रामनगर: चंडीगढ़ से 12 दिन पहले आया एक परिवार रामनगर के चैनपुर गांव में होम क्वारंटीन है. ऐसे में उनके घर पर सोमवार शाम घर में सिलिंडर लीक होने से आग लग गई. इस घटना में यह परिवार बाल-बाल बच गया. हालांकि इस घटना में घर का सामान जलकर खाक हो गया.
12 दिन पहले ही चैनपुर निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र थेपराम चंडीगढ़ से रामनगर अपने परिवार के साथ लौटे थे. उनके परिवार में पत्नी रूपा, बेटी बॉबी, बेटा शुभम और मानव है.
Ramnagar(Nainital): होम क्वारंटीन चल रहे परिवार के घर में लगी आग.
गांव के उप प्रधान आनंद सिंह ने बताया कि प्रशासन ने उनके परिवार को दस दिन क्वारंटीन सेंटर में रखा. जिसके बाद उन्हें पांच दिन होम क्वारंटीन रहने को कहा था. सोमवार की शाम को नरेंद्र कुमार के घर में अचानक सिलिंडर लीकेज से आग लग गई. घटना से घर के लोगों में खलबली मच गई.
मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह सिलिंडर को बाहर फेंककर आग बुझाई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई, हालांकि तब तक बिजली की वायरिंग, पंखे, गद्दे आदि सामान जलकर राख हो चुका था. अग्निकांड की वजह से घर के लेंटर में भी दरार आ गई है. गनीमत रही कि आग में जनहानि नहीं हुई. एफएसओ किशोर उपाध्याय ने बताया कि टीम के पहुंचने तक आग बुझ गई थी.

टिप्पणियाँ