Nainital : नशे की हालत में पति ने की पत्नी और बच्चो से मारपीट | Naini News

Nainital : नशे की हालत में पति ने की पत्नी और बच्चो से मारपीट | Naini News


Nainital News : लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकाने खुलने से एक तरफ जहा लोग कही काफी खुश दिख रहे है वही कई जगहों से शराबियो के उत्पादों की खबरे भी सामने आ रही है.  आपको बता दे की हाल ही में नैनीताल जिले से दो अलग अलग  मामले सामने आये है जिनमे शराब पीकर पत्नी और बच्चो के साथ मारपीट की बात कही गयी है. 

पहला मामला शनिवार का है जहा एक शराबी शाम ७ बजे नशे की हालत में घर पहुंचा. इसके बाद जब पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो युवक हाथापाई पर उतर आया.  जिसके बाद उसको रोके जाने पर उसने बच्चो के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. हालात बिगड़ते देख उसकी पत्नी ने 112 के जरिये पुलिस को सूचना दी. युवक का नाम  मुकेश कुमार बताया जा रहा है जो की शम को सामान लेने बाजार गया था. पुलिस के पहुंचने के बाद पत्नी और बच्चो को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया और पति को काउंसलिंग के बाद उस पर पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई. 

दूसरी घटना तल्लीताल स्थित सेंट फ्रांसिस क्षेत्र निवासी हरीश आर्या की है जिसने नशे की हालत में परिजनों के साथ मारपीट की. पत्नी ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने के बाद इसकी जानकारी पुलिस कोतवाली में जाकर दी. जिसमे उसने अपने पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की. यहां भी पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गयी. मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई यूनुस खान तथा तल्लीताल एसओ विजय मेहता के अनुसार शराब की दुकाने खुलने के बाद से नशे में मारपीट के मामले लगातार पुलिस के पास पहुंच रहे है.  


टिप्पणियाँ