हल्द्वानी: 80 लाख की बिकी शराब. कुछ लोग अवैध शराब के साथ पकड़े गए.

हल्द्वानी: 80 लाख की बिकी शराब. कुछ लोग अवैध शराब के साथ पकड़े गए.


हल्द्वानी: शराब की दुकानों पर दो दिन की आपाधापी के बाद बुधवार को थोड़ी राहत देखी गई. दुकानों में शराब का स्टॉक खत्म हो गया और ग्राहकों ने भी बाजार कर रुख नहीं किया. बुधवार के दिन शहर में सिर्फ 80 लाख की शराब की बिक्री हुई. जबकि बुधवार को दुकानें अधिक खोली गईं थी. आपको बता दें कि बुधवार को शहर में अंग्रेजी शराब की 13 दुकानों में से 12 दुकानें खोली गईं. मंडी बाईपास और मंगलपड़ाव की दुकान के अलावा अन्य स्थानों पर शराब की दुकानों पर लाइन नहीं लगानी पड़ी.
हल्द्वानी: 80 लाख की बिकी शराब. कुछ लोग अवैध शराब के साथ पकड़े गए.
आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दुकानों पर समय से माल नहीं मिल सका. दो दिनों तक शहर की जिन दुकान पर सबसे अधिक भीड़ रही वहां दोपहर में ग्राहक मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने शराब की कीमत बढ़ने की संभावना के चलते कुछ द्वारा स्टॉक भी किया गया है.

दो पेटी शराब के साथ कार चालक गिरफ्तार
हल्द्वानी: बुधवार को चेकिंग के दौरान काठगोदाम पुलिस ने हाइडिल गेट पर दो पेटी शराब के साथ एक कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. चेकिंग के दौरान पकड़ा गया चालक धर्मेंद्र चौहान बद्रीपुरा का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि वह अपने मालिक के लिए अंग्रेजी शराब खरीदकर ले जा रहा था. उधर, मुखानी थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयलालपुर पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान सुरेश सिंह बिष्ट को कार से एक पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा. सुरेश बिष्ट पिथौरागढ़ जिले के मदकोट मुनस्यारी का मूल निवासी है, और पांडे निवाड़ में किराए के मकान में रहता है. वहीं लामाचौड़ चौकी प्रभारी महेश जोशी ने रामपुर जिले के अबरपुर विलासपुर निवासी अफसर अली को एमईटी कालेज के पास 54 पाउच शराब के साथ पकड़ा.

टिप्पणियाँ