Corbett park: बाघों की गिनती के लिए लगाए गए 2 कैमरे चोरी. पढ़िए रिपोर्ट...
रामनगर: बाघों की गिनती के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में लगाए गए दो कैमरे चोरी होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पार्क प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाघों की गिनती के लिए सीटीआर की कालागढ़ रेंज में कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं. लेकिन चोरों द्वारा मोर घटटी रेंज में लगाए गए दो कैमरा ट्रैप चोरी कर लिये गए हैं. इसके बाद गश्त कर चोरों की तलाश में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. कर्मचारियों को पार्क की सीमा में कुख्यात बावरिया गिरोह की घुसपैठ को लेकर अलर्ट किया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.