महाराष्ट्र: पहला दिन, ऑनलाइन शराब के लिए मिले 5400 ऑर्डर

महाराष्ट्र: पहला दिन, ऑनलाइन शराब के लिए मिले 5400 ऑर्डर

Online Liquor Order
Online Liquor Order
महाराष्ट्र में ऑनलाइन शराब (Online Liquor Order) बेचने और उसकी होम डिलिवरी (Liquor Home Delivery) किए जाने की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को 5,434 ऑनलाइन ऑर्डर मिले। इनमें से नागपुर से 2,700 ऑर्डर और लातूर से 2,100 ऑर्डर प्राप्त हुए। यानी कुल ऑर्डरों में से 88 प्रतिशत ऑनलाइन ऑर्डर इन दो जिलों से ही मिले।

मुंबई
शराब की दुकानों के बाहर भीड़ से बचने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दिए जाने के बाद पहले दिन राज्य में शुक्रवार को 5,434 ऑनालाइन ऑर्डर मिले। इसमें से 88 प्रतिशत ऑनलाइन ऑर्डर नागपुर और लातूर जिलों से प्राप्त हुए थे।
Online liquor order
Online Liquor Order

राज्य के आबकारी आयुक्त कांतिलाल उमाप ने कहा, 'कुल ऑनलाइन ऑर्डरों में अकेले नागपुर से 2,700 ऑर्डर थे। वहीं लातूर से 2,100 ऑर्डर आए। उन्होंने कहा कि लगभग 95 फीसदी ऑर्डर हार्ड लिकर की खरीद के लिए थे। फिलहाल नागपुर और लातूर नगर निगम ने शुक्रवार को पहली बार शराब की बिक्री की अनुमति दी। हालांकि यह अनुमति सिर्फ होम डिलीवरी तक ही सीमित है। वहीं राज्य के 36 जिलों में से 26 में शराब की रीटेल बिक्री चल रही है। इस वजह से भी ऑनलाइन ऑर्डर में कमी देखी गई।

आबकारी विभाग को उम्मीद है कि मुंबई में भी शराब की दुकानें जल्द ही बिक्री के लिए खोल दी जाएंगी। आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार शाम तक राज्य में 4,935 शराब की दुकानें खुली हैं। इनमें से 530 शराब की दुकानें, 2129 बीयर की दुकानें और 1,938 देशी शराब की दुकानें हैं।

टिप्पणियाँ