उत्तराखंड: 80 वर्षीय दर्शनी देवी 10 किमी पैदल चल कर पहुंची बैंक. पीएम केयर फंड में दान की पूरी पेंशन
उत्तराखंड: 80 वर्षीय दर्शनी देवी 10 किमी पैदल चल कर पहुंची बैंक. पीएम केयर फंड में दान की पूरी पेंशन
अगस्तमुनि(रुद्रप्रयाग): कोरोना संक्रमण काल में लोगों को मदद पहुंचाने के लिए कई लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के अगस्तमुनि की 80 वर्षीय दर्शनी देवी भी पीछे नहीं रहीं. डोभा-डडोली गांव की रहने वाली यह वीरांगना पीएम केयर फंड में पैसा जमा कराने के लिए अपने घर से 10 किमी पैदल चलकर बैंक पहुंची. वीरांगना के पति कबूतर सिंह रौथाण वर्ष 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे.
80 वर्षीय दर्शनी देवी की कोई संतान नहीं है. उनके इस जज्बे को देख नगर पंचायत के ईओ ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया.
वृद्धा शुक्रवार को अपने घर से पैदल ही अगस्त्यमुनि के लिए निकल पड़ीं. यहां एसबीआई शाखा में उन्होंने पीएम केयर फंड के नाम दो लाख रुपए का ड्राफ्ट बनाया और नगर पंचायत के ईओ के माध्यम से धनराशि को दान किया. दर्शनी देवी ने कहा कि ऐसे मुश्किल दौर में कई लोग राज्य व केंद्र सरकार को धनराशि दान कर रहे हैं जिससे व्यवस्थाएं और ठीक की जा सके. इसलिए, मैंने भी अपनी पेंशन से दो लाख रुपये पीएम केयर फंड में जमा करने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि इस संकट की इस घड़ी में आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है. दर्शनी देवी के इस जज्बे को सलाम करते हुए नगर पंचायत के ईओ हरेंद्र चौहान ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया. नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, सभासद उमा भट्ट, दीप गोस्वामी, दिनेश बेंजवाल, शाखा प्रबंधक सुनील कुमार, रमेश बेंजवाल आदि ने उनकी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.