सेना के जवान की पत्नी कि संदिग्ध हालात में मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

सेना के जवान की पत्नी कि संदिग्ध हालात में मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.


रामनगर: करीब एक माह से विवाहिता बीमार चल रही थी.  विवाहिता की उस समय मौत हो गई जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था. परिजनों ने इस मामले में ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.रामनगर स्थित जोगीपुरा निवासी कैलाश पांडे की 26 वर्षीय बेटी प्रियंका का विवाह साल 2016 में शंकपुर भूल निवासी पंकज जोशी के साथ हुआ था.
सेना के जवान की पत्नी कि संदिग्ध हालात में मौत
पंकज जोशी भारतीय सेना में कार्यरत हैं और अभी वह जम्मू में तैनात हैं. उनका ढाई साल का एक बेटा भी है. विवाहिता के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज को लेकर उनकी बेटी का मानसिक उत्पीड़न करते थे, जबकि उन्होंने अपनी हैसियत से विवाह में खर्च किया था. उनकी बेटी करीब एक माह से बीमार चल रही थी उसके इलाज में ससुरालियों ने लापरवाही बरती. वहीं विवाहिता की सास मुन्नी देवी ने बताया कि बहू बीमार चल रही थी और उसका इलाज भी कराया जा रहा था. बृहस्पतिवार को अचानक हालत बिगड़ने पर उसे बृजेश अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विवाहिता की मौत की वजह पता चलेगी. उन्होंने बताया कि मृतका का कोरोना परीक्षण भी कराया जाएगा, ताकि मौत की सही वजह का पता लग सकेगा. मृतका के पिता कैलाश ने बताया कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेंगे.

टिप्पणियाँ