Swiggy ने इस राज्य में शुरू की Liqour की होम डिलीवरी, ऑनलाइन ऑर्डर करने पर घर बैठे मिलेगी शराब
![]() |
झारखंड में लॉकडाउन लागू होने के बाद पहली बार वहां बुधवार को शराब की दुकानें खुली हैं। शराब की दुकानें खुलते ही इनके बाहर खरीदारों की लंबी लाइनें देखी गई हैं। राज्य सरकार द्वारा शराब पर 25 फीसद अतिरिक्त टैक्स लगाने के बावजूद दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गई हैं। इस भीड़ के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू शारीरिक दूरी के नियम के टूटने की आशंका है।
कंपनी ने कहा कि अब झारखंड की राजधानी रांची के लोग घर बैठे शराब मंगा सकेंगे। इसके लिये उन्हें स्विगी ऐप को अपडेट करना होगा और इसकी 'वाइन शॉप्स' कैटेगरी में जाना होगा। कंपनी ने कहा कि यह सेवा आने वाले एक सप्ताह में राज्य के अन्य बड़े शहरों में भी चालू हो जाएगी। स्विगी ने कहा कि इस सेवा के लिए झारखंड सरकार से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.