अब AADHAAR कार्ड को अपडेट करना हुआ और भी आसान
![]() |
Aadhar card update |
भारतीय नागरिकों के लिए इस समय Aadhaar सबसे अहम डॉक्यूमेंट है। गैस सिलिंडर बुक करने से बैंक में अकाउंट खुलवाने तक हमें आधार की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आधार कार्ड में एक भी जानकारी गलत हो जाए तो बड़ी दिक्कत हो सकती है। आपको बता दें कि अगर आपके आधार कार्ड पर एड्रैस आदि अपडेट करना हो तो अब आप कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) पर जाकर भी आधार अपडेट करा सकते हैं।
20,000 कॉमन सर्विस सेंटर्स को मिली मंज़ूरी
UIDAI ने करीब 20 हजार कॉमन सर्विस सेंटर्स को आधार अपडेट करने की मंज़ूरी दी है। इन सभी सेंटर्स पर आधार अपडेट का सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, UIDAI ने यह भी बताया है कि CSC पर डेमोग्राफिक डाटा भी अपडेट कराया जा सकता है। यानि, यहाँ आधार अपडेट के लिए आधार होल्डर की पहचान उंगलियों के निशान और आँख की पुतली से की जाएगी।
घर का पता भी करा सकेंगे अपडेट
अपने आधार का एड्रैस भी आप यहाँ बदलवा सकेंगे और साथ ही किसी बच्चे का बायोमेट्रिक विवरण भी यहाँ अपडेट करा पाएंगे। UIDAI का कहना है कि जून के आखिर तक लोग इस सिस्टम का फायदा ले पाएंगे। अभी इस पर काम चल रहा है। देश भर में 2.74 लाख से अधिक सेंटर काम कर रहे हैं और इन सभी का फोकस देश के ग्रामीण इलाकों पर है।
CSC के अलावा कहां करा सकते हैं आधार अपडेट?
CSC के अलावा, बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस और सरकारी प्रांगण में UIDAI के मान्यता प्राप्त सेंटर्स पर आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.