फर्जी कोरोना मेडिकल रिपोर्ट बनाकर भीमताल होटल पहुंचे दिल्ली निवासी. पुलिस ने की कार्रवाई...
भीमताल: एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है वहीं कुछ लोग इसकी अनदेखी कर नियमों का उल्लघंन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी ही एक लापरवाही की खबर भीमताल से आ रही है. शहर के लेक इन होटल में साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी चार सैलानियों ने कोरोना की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाकर बुकिंग करा लिया. होटल कर्मी की तहरीर पर चारों के खिलाफ भीमताल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के लेक इन होटल के जुबैर खान ने तहरीर देते हुए बताया कि साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी सैफ अब्बास, नाज अब्बास, नाहिद बानो और अब्बास महमूद ने कोरोना की मेडिकल रिपोर्ट गलत पेश कर होटल में बुकिंग कराई. जिसका पता चलने पर कोरोना के संक्रमण के भय को देखते हुए उन्होंने थाने पर तहरीर दी है, इस पर पुलिस द्वारा चारों के खिलाफ 268, 465, 471 आईपीसी की धारा सहित 3 महामारी एक्ट 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.