कालाढूंगी के चकलुवा में मनाया गया कारगिल विजय दिवस. शहीद मोहन चंद्र जोशी के स्मारक पर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
कालाढूंगी के चकलुवा में मनाया गया कारगिल विजय दिवस. शहीद मोहन चंद्र जोशी के स्मारक पर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस के आज 21 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर कालाढूंगी के चकलुवा में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ता और स्थानीय निवासियों द्वारा शहीद मोहन चंद्र जोशी के स्मारक पर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई. आपको बता दें कि 1999 में भारत पाकिस्तान के मध्य हुए कारगिल युद्ध में भारत के कई जवान शहीद हो गए थे. इसी कारगिल युद्ध के दौरान चकलुवा निवासी मोहन चंद्र जोशी मात्र 19 साल की उम्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे.
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद मोहन चंद्र जोशी के स्मारक पर उनकी तस्वीर के सामने मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही "भारत माता की जय" और "जब तक सूरज चांद रहेगा मोहन तेरा नाम रहेगा" जैसे देशभक्ति नारे लगाए गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रखा गया. वहां मौजूद सभी लोगों ने एक दूसरे से दूरी बनाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ता गिरीश चंद्र पड़लिया, चंचल भंडारी, पंकज सैनी, हरीश कनवाल, नितिन पड़लिया, देवेन्द्र सैनी, अमित सिंह, के.के. जोशी आदि मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.