हल्द्वानी: रेस्टोरेंट में लगी आग. लाखों का सामान जल कर हुआ राख. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
हल्द्वानी: रविवार शाम कालाढूंगी रोड पर ब्लॉक के पास फास्ट फूड के एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. दुकानदार ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन इस हादसे में दुकान में रखा सामान जल गया. इस हादसे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. हल्द्वानी के लोहरियासाल मल्ला निवासी दिनेश जंतवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के कारण उनका रेस्टोरेंट बंद था. रेस्टोरेंट से धुआं निकलता देखकर पड़ोस के दुकानदार गर्वित असवाल ने उन्हें सूचना दी. अन्य दुकानदारों ने मिलकर अग्निशमन यंत्र से आग बुझानी शुरू की. मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया. मुखानी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.
इस हादसे के कारण पड़ोस के दुकानदार हरीश आर्य की दुकान में भी धुआं भर गया था. दुकानदार दिनेश जंतवाल ने बताया कि इसमें सारा सामान जैसे दो डी फ्रिज, इनवर्टर, सीसीटीवी का सेटअप, फर्नीचर, काउंटर, आईसक्रीम, पानी की बोतलें, फाल्स सीलिंग आदि जलकर नष्ट हो गए. आग से करीब दो लाख का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.