नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दो दिन के लॉकडाउन पर सरकार से मांगा जवाब. पढ़िए खास रिपोर्ट...

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दो दिन के लॉकडाउन पर सरकार से मांगा जवाब सवाल. पढ़िए खास रिपोर्ट...


हल्द्वानी: चार जिलों में शनिवार-रविवार को लागू किए गए लॉकडाउन पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने औचित्य पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सरकार से इसका कारण भी पूछा है. शनिवार को वीडियो संदेश जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि दो दिन के लॉकडाउन से ठेले-फड़ लगाकर रोजी रोटी कमाने वालों की रोजी-रोटी छिन जाएगी. इंदिरा हृदयेश ने इसे चलती गाड़ी में ब्रेक लगाने जैसा करार दिया और यूपी की नकल करने वाला बताया.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दो दिन के लॉकडाउन पर सरकार से मांगा जवाब सवाल. पढ़िए खास रिपोर्ट...
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि लोगों की दिनचर्या जैसे-तैसे वापस पटरी पर लौट रही थी, दुकानदारों को थोड़ी बहुत राहत मिलने लगी थी, ठेला लगाकर जीवनयापन करने वाले लोग अपनी रोजी कमा रहे थे. इस बीच सरकार ने अचानक दो दिन तालाबंदी का एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए राज्य में टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक दूरी और मास्क लगाकर संक्रमण से बचा जा सकता है.

टिप्पणियाँ