पुलिस को चकमा देकर फरार मुजरिम का जंगल में लटका मिला शव. पढ़िए पूरी खबर...
ज्योलीकोट (नैनीताल): करीब हफ्ता भर पहले पॉक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसका शव सोमवार को जंगल में पेड़ से लटका मिला. पुलिस प्रारंभिक छानबीन के बाद इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. आपको बता दें कि 7 जुलाई की शाम नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी हथकड़ी समेत ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद निवासी भावेश कुमार, दोगांव-भेड़िया पखान के पास वाहन से कूद मारकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. पुलिस ने जंगलों में उसकी तलाश की लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका. एक सप्ताह बाद सोमवार उसका शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ पाया गया. भावेश ने हथकड़ी की रस्सी से फंदा बनाया था. पुलिस अनुमान लगा रही है कि आरोपी ने आत्महत्या की होगी. ज्योलीकोट चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भावेश जिस स्थान से भागा था, उससे काफी गहराई में स्थित खाई में नाले के दूसरी ओर ज्योली गांव के पास उसका शव मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि जंगल में घास लेने गईं महिलाओं ने शव को देखा था. इधर, सीओ विजय थापा ने कहा कि ज्योली के जंगल की खाई से मिला शव फरार पॉक्सो आरोपी का था. उसने हथकड़ी की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.