Kumaun University: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन पर मुकदमा दर्ज.

Kumaun University: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन पर मुकदमा दर्ज.


नैनीताल: कुमाऊं विश्व विद्यालय के छात्रनेताओं की ओर से विवि कर्मचारी से अभद्रता करने के मामले में कुलसचिव की तहरीर के बाद मल्लीताल कोतवाली ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कुलपति की ओर से इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है. हालांकि विवि द्वारा दावा किया जा रहा है कि दोनों पक्षों के मध्य समझौता हो चुका है. जानकारी के अनुसार कुमाऊं विवि की ओर से इस साल 7 मार्च को आयोजित दीक्षांत समारोह के बिलों के भुगतान को लेकर बीते दिनों छात्रनेताओं ने विवि कर्मचारी से अभद्रता करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद विवि कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया.
Kumaun University: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन पर मुकदमा दर्ज.
इस संबंध में कुलसचिव की तरफ से मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी गई. कुल सचिव केआर भट्ट ने तहरीर देते हुए कहा कि 8 जुलाई को विवि कर्मचारी दीपक बिष्ट ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे, तभी केंद्रीय पुस्तकालय के समीप पंकज भट्ट, विकास जोशी और एक अन्य युवक की वहां पहुंचे और उन्हें दीक्षांत समारोह के बिल भुगतान को लेकर लगाई आपत्तियों पर अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी देने लगे. एसएसआई यूनुस खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज भट्ट, विकास जोशी और एक अन्य युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि मामले की जांच एसआई नरेंद्र सिंह को सौपी गई है.

टिप्पणियाँ