UK board result 2020: फेल होने पर कोटाबाग की एक छात्रा ने पिया जहर. पढ़िए पूरी खबर

UK board result 2020: फेल होने पर कोटाबाग की एक छात्रा ने पिया जहर. पढ़िए पूरी खबर


UK board result 2020: आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा फल घोषित होने पर बच्चों में काफी उत्सुकता देखने को मिली. इस दौरान नैनीताल जिले के कोटाबाग में हाईस्कूल में फेल होने पर राजकीय इंटर कॉलेज बजूनियाहल्दू की एक छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया. रिजल्ट देख सहमी छात्रा ने जहर पी लिया. सुबह जब रिजल्ट जारी हुआ तो अन्य छात्र छात्राओं की तरह कोटाबाग ब्लॉक ग्राम पतलिया, राकड़ निवासी छात्रा ने भी अपना रिजल्ट देखा. परीक्षा परिणाम देखने के बाद छात्रा गुस्से में आ गई और जहर पी लिया. आनन-फानन में छात्रा के पिता उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग ले गए. जहां डॉक्टर सलीम अंसारी ने प्राथमिक उपचार देने के बाद छात्रा की गंभीर स्थिति को देख उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया.
UK board result 2020: फेल होने पर कोटाबाग की एक छात्रा ने पिया जहर. पढ़िए पूरी खबर
 छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे हल्द्वानी के नीलकंठ अस्पताल ले गए हैं. अच्छी खबर यह है कि अब छात्रा की स्थिति ठीक है.

अपील
नैनी न्यूज अपील करता है कि फेल हुए छात्र-छात्राएं किसी तरह का गलत कदम ना उठाएं. इससे आपको ही नहीं आपके परिवार को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. नैनी न्यूज छात्र-छात्राओं के माता-पिता से भी अनुरोध करता है कि बच्चों के फेल होने पर बच्चों को किसी प्रकार से मानसिक तनाव ना दें. बल्कि बच्चों को पढ़ाई की ओर ध्यान देने के लिए प्रेरित करें.

टिप्पणियाँ