Big Breaking: केरल में लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर खाई में गिरा विमान. 14 की मौत, 123 घायल

Big Breaking: केरल में लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर खाई में गिरा विमान. 14 की मौत, 123 घायल


केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान अचानक फिसल गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस से मिली जानकारी के अनुसार दुबई से आ रहे इस विमान में पायलट और क्रू मेंबर सहित 191 यात्री सवार थे. समाचार एजेंसी एएनआई ने मलप्पुरम पुलिस अधीक्षक के हवाले से बताया है कि केरल में हुए इस विमान हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है और 123 लोग घायल हुए हैं. इस हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार विमान में सवार यात्रियों में 128 पुरुष, 46 महिलाएं और 10 बच्चे थे. कोंडोट्टी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की दुबई-कोझिकोड उड़ान (IX-1344) शुक्रवार की शाम 7.45 बजे तेज बारिश के चलते लैंडिंग करते वक्त फिसल गया. जानकारी के अनुसार यह हादसा बारिश के कारण रनवे गीला होने के चलते हुआ. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिए गए हैं. विमान रनवे पर फिसलने के बाद करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा. यात्रियों को बाहर निकाला जा चुका है.

Big Breaking: केरल में लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर खाई में गिरा विमान. 191 लोग थे सवार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
आपको बता दें कि कोझिकोड का हवाई अड्डा भौगोलिक रूप से 'टेबल टॉप' है, यानी कि हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द खाई है. इसी कारण विमान रनवे पर फिसलने के बाद खाई में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया. डीजीसीए ने जानकारी देते हुए बताया कि लैंडिंग के समय काफी तेज बारिश हो रही थी और दृश्यता 2000 मीटर थी. वंदे भारत मिशन के तहत यह विमान दुबई से भारत आ रहा था.

टिप्पणियाँ