Big Breaking: कोटाबाग में भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे की सड़क हादसे में मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
अभी-अभी नैनीताल के कोटाबाग से खबर आ रही है कि उत्तराखंड में भाजपा के पूर्व विधायक खड़क सिंह बोहरा के बेटे आशु बोहरा की कार हादसे का शिकार हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे में आशु की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, नैनीताल निवासी 42 वर्षीय आशु बोहरा आज शाम करीब तीन बजे कोटाबाग की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक उनकी कार गुरुणी नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और आशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई. पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने शाम करीब चार बजे के आसपास आशु की कार गुरुणी नाले के पास सड़क किनारे खड़ी देगी. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
कोटाबाग चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि आशु बोरा गाड़ी में अकेले ही थे. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.आशु बोरा स्वयं भी राजनीति में सक्रिय रहे हैं. पूर्व में वे डीएसबी कॉलेज नैनीताल में महासचिव रह चुके हैं. इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा में विभिन्न पदों पर भी कार्यरत रहे हैं. करीब दो साल पहले उन्होंने भाजपा का साथ छोड़कर पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी. तभी से वे राजनीति में लगातार सक्रिय रहे हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.