Big Breaking: उत्तर प्रदेश में सवारियों से भरी बस हुई हाईजैक. पुलिस महकमे में हड़कंप.
उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार आगरा के मलपुरा के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा के पास से एक बस को हाईजैक करने का मामला सामने आया है. बस में कुल 34 सवारियां हैं. बताया जा रहा है कि यह बस गुरुग्राम से मध्यप्रदेश के पन्ना जा रही थी. चालक के अनुसार, गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने तड़के करीब 4:00 बजे बस का पीछा करके बस को रुकवाया. वह खुद को फाइनेंस कर्मी बता रहे थे. बस के रुकने के बाद उन्होंने इसको अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद वह लोग बस को लेकर आगे बढ़े. उन्होंने रास्ते में एक ढाबे पर बस को रोका, और सभी सवारियों के पैसे वापस करवाएं. साथ ही खाना भी खिलाया. इसके बाद उन्होंने चालक को एत्मादपुर क्षेत्र में उतार दिया. चालक ने मलपुरा थाने आकर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. आसपास के क्षेत्रों में बस हाईजैक करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है. पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
बस चालक रमेश के अनुसार परिचालक रामविशाल निवासी चन्दला, ग्वालियर, हेल्पर भूरा के मोबाइल फोन छीन लिये थे. बदमाश दो कार से आए थे. एक कार जायलो थी जिसका नम्बर DL12 AC2286 बताया गया है. दूसरी कार के बारे में कोई जानकारी नहीं है. चालक रमेश का आरोप है कि कार में बैठाते समय उनके साथ मारपीट भी की थी. जानकारी के अनुसार यह बस ग्वालियर में कल्पना ट्रेवल्स की है ट्रेवल्स के मालिक का नाम पवन अरोरा है. बस का रंग पीला है और बस में कई जगह कल्पना लिखा हुआ है. चालक रमेश ने बताया कि बाद में बदमाश उनके मोबाइल वापस दे गए. बस में सवार यात्रियों ने कोसी मथुरा में कृष्णा ढाबा पर खाना खाया था. बताया यह भी जा रहा है कि सभी बदमाशों ने मास्क लगाए थे. बस चालक रमेश का कहना है कि बदमाशों ने बस की आठ किश्त बकाया बताई थीं. रास्ते में बस में चार बदमाश सवार हो गए थे. रास्ते में कहीं पर भी पुलिस पिकेट नहीं थी, जिससे कि वे रास्ते में विरोध कर सकें.बस के चालक और परिचालक
एसएसपी बबलू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्यता मामला फाइनेंस से जुड़ा हो सकता है. पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में बस की तलाश की जा रही है. मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.