Corona Update: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले. बुधवार को 264 नए मामले आए सामने. पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Corona Update: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले. बुधवार को 264 नए मामले आए सामने. पढ़िए लेटेस्ट अपडेट


उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण की स्थित गंभीर होती जा रही है. प्रदेश में बुधवार को 264 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार के पार हो गया है. संक्रमित मामलों से अधिक 408 मरीज इलाज के बाद घर वापस लौटे हैं. अभी भी प्रदेश में 3865 एक्टिव मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 4601 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा नैनीताल में 60 और हरिद्वार जिले में 39 संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं, चमोली जिले में 19, पौड़ी में 13, ऊधमसिंह नगर में सात, चंपावत और टिहरी जिले में तीन-तीन कोरोना मरीज मिले हैं. उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में भी एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं.

राज्य में नए संक्रमित मामले बढ़ने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. आपको बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 14 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

Corona Update: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले. बुधवार को 264 नए मामले आए सामने. पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
यह आंकड़ा अब तक कि एक दिन में कोरोना से होने वाली मौतों में सबसे अधिक है. इसमें एम्स ऋषिकेश में सात, दून मेडिकल कॉलेज में एक और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में छह कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इन आंकड़ों में चार महिला संक्रमित मरीज शामिल हैं. आपको बताते चलें कि प्रदेश में अब तक 178 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

टिप्पणियाँ