Corona in Uttarakhand: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ने दिए कड़े निर्देश. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Corona in Uttarakhand: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ने दिए कड़े निर्देश. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

सचिवालय में शनिवार को हुई कोविड की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए. उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग न करने वालों पर जुर्माना लगाया जाय साथ ही जुर्माने के साथ ही उन्हें 4 ऐसे मास्क भी दिए जाएं जो धोने के बाद फिर से इस्तेमाल किया जा सकें.

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पहली बार 200 रुपये और दूसरी बार उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाए. इसके अलावा सीएम ने कहा कि, हाई रिस्क एरिया या अन्य राज्यों से जो लोग आ रहे हैं, उनमें से यदि कोई व्यक्ति अपनी ट्रेवल हिस्ट्री को छिपाता है या गलत जानकारी दे रहा है तो ऐसे में उन पर सख्त कार्यवाही की जाए.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कार्यरत लगभग पांच सौ से अधिक आशा फेसिलिटेटर को दो हजार रुपये सम्मान निधि देने की घोषणा की है. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि रक्षाबंधन और कोविड सम्मान के रूप में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई सम्मान राशि को शीघ्र ही उनके खाते में भेजा जाए.

Corona in Uttarakhand: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ने दिए कड़े निर्देश. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
सीएम ने कहा है कि कोरोना वॉरियर्स की मृत्यु पर भी मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी कर कहा कि कोरोना की सैंपल टेस्टिंग और अधिक बढ़ाई जाए. सर्विलांस सिस्टम को भी और मजबूत करने की जरूरत है. कोविड मरीजों की रिकवरी रेट में सुधार एवं मृत्यु दर कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. प्रदेश में जो प्राइवेट लैब कोविड सैंपल टेस्ट करा रहे हैं, यह सुनिश्चित करा लें कि टेस्ट कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पता एवं मोबाइल नंबर सही हो.

टिप्पणियाँ