मां के फोन नहीं दिलाने पर बेटे ने लगाई गौला में छलांग. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

मां के फोन नहीं दिलाने पर बेटे ने लगाई गौला में छलांग. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


हल्द्वानी: मां ने नया मोबाइल नहीं खरीदा तो बेटा क्षुब्ध होकर गौला नदी में कूद पड़ा. गोताखोर पुलिस ने युुवक को बचाया. घायल युवक का हलद्वानी के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वैलेजली लॉज आवास विकास कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय युवक के पिता की मौत चुकी है. युवक की मां घर के पास के एक निजी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. बताया जा रहा है कि युवक रविवार सुबह मां से नया मोबाइल सेट खरीदने की जिद कर रहा था, लेकिन मां ने कहा कि उसके पास नया मोबाइल खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. मां से झगड़ा करने के बाद युवक घर से चला गया. जिसके बाद उसने काठगोदाम पुल पर जाकर गौला नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद नदी के समीप रहने वाले व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस के गोताखोर जवान मनोज बहुखंडी को दी. पुलिस गोताखोर ने तत्काल गौला नदी में छलांग लगाई और युवक को बाहर निकाला. पुलिस ने युवक का आधार कार्ड लेने के बाद उसकी मां को कॉल कर बुलाया. पुलिस युवक को थाने ले गई.

मां के फोन नहीं दिलाने पर बेटे ने लगाई गौला में छलांग. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
प्रतीकात्मक तस्वीर
थाने में पहुंची युवक की मां ने रोते हुए बताया कि वह अपने बेटे की जिद से परेशान हो गई है. महिला ने बताया कि उसके पास आटो वाले को किराया देने के लिए भी पैसे नहीं हैं. पुलिस ने ऑटो चालक को बुलाकर किराया नहीं लेने का अनुरोध किया. बाद में मां अपने बेटे को लेकर घर चली गई. पता चला कि युवक का पास के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया है.

टिप्पणियाँ