भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव. 3 दिन से था बुखार...
उत्तराखंड: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, विकास भगत को करीब तीन दिन से बुखार था. शुक्रवार को उन्हें एसटीएच (सुशीला तिवारी अस्पताल) में प्राइवेट रूम में भर्ती किया गया. इस दौरान उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. आपको बता दें कि विकास भाजयुमो में प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही विधायक प्रतिनिधि भी हैं. एसटीएच के एमएस डॉ. जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास भगत की हालत अभी ठीक है.
दूसरी ओर बृहस्पतिवार को भीमताल निवासी 69 वर्षीय एक बुजुर्ग को एसटीएच में भर्ती कराया गया था. उन्हें कोरोना के साथ ही मधुमेह और स्ट्रोक संबंधी दिक्कत भी थी. उन्हें आईसीयू में रखा गया था. शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.
डॉ. जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएच में 190 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जबकि 42 की हालत गंभीर हैं, और आइसोलेशन में 28 मरीज रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल से अल्मोड़ा के एक अधिकारी सहित दो अन्य को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई. आपको बता दें कि डिस्चार्ज हुए लोगों में एक भाजपा नेता हैं, और दूसरे नेता प्रतिपक्ष के करीबी बताए जा रहे हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.