हार्ट अटैक के मरीज की इलाज ना मिलने पर मौत. पढ़िए पूरा मामला...
हल्द्वानी: हार्ट अटैक के मरीज को निजी अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण एसटीएच ले जाते समय उसकी मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने की बात कही है. कुसुमखेड़ा निवासी धर्मेंद्र लोहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका 37 वर्षीय चचेरा भाई हिमांशु लोहनी रामनगर ट्रेजरी में वरिष्ठ लेखाधिकारी थे. बृहस्पतिवार की सुबह आफिस का काम पूरा करने के बाद शाम को वह घर लौटे. नहाने के बाद उन्होंने बैडमिंटन खेला. रात करीब पौने दस बजे सीने में दर्द की शिकायत करने लगे. आनन-फानन में परिजन हिमांशु को नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. आरोप है कि वहां के डाक्टरों ने किसी तरह का इलाज नहीं किया और कोविड की जांच कराने की बात कहने लगे. कोविड की जांच कराने के लिए डॉक्टरों ने हिमांशु को एसटीएच रेफर कर दिया. एसटीएच के गेट पर पहुंचते ही हिमांशु की मौत हो गई.
हिमांशु के भाई का कहना है कि अगर समय पर उनके भाई को इलाज मिलता तो आज वह जीवित होता. उन्होंने बताया कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस तरह का कोई मरीज नहीं आया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी रात में हार्ट अटैक का मरीज आया है और उसका इलाज किया जा रहा है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.