लापता युवक का पोस्टर लगाते हुए मिल गया युवक. डेढ़ साल से गायब था युवक पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

लापता युवक का पोस्टर लगाते हुए मिल गया युवक. डेढ़ साल से गायब था युवक पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


नैनीताल: जीवन में कभी-कभी ऐसा भी हो जाते हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं करते. बुधवार को नैनीताल से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया. दरअसल जिस भाई को खोजने के लिए गौलापार का युवक व उसका परिवार करीब डेढ़ साल से परेशान था, वह नैनीताल की सड़कों पर उसकी तलाश में पोस्टर चिपकाने के दौरान सामने आ गया. जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ साल पहले नवाड़खेड़ा गौलापार हल्द्वानी निवासी जितेंद्र गुप्ता घर से चला गया था. बुधवार को ललित गुप्ता अपने भाई को खोजते हुए नैनीताल पहुंचा और तल्लीताल क्षेत्र में भाई की तलाश में गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाने लगा. ललित ने चीता मोबाइल पुलिस के वरिष्ठ आरक्षी को भी इसकी जानकारी दी. इसी बीच सामने से एक युवक बाइक में आता दिखाई दिया, जिसकी शक्ल पोस्टर में छपी फोटो से मिलती जुलती थी. उसको बुला कर पूछताछ की तो वह जितेंद्र गुप्ता निकला. शुरू में तो जितेंद्र ने ललित का भाई होने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में उसने हकीकत बता दी.

लापता युवक का पोस्टर लगाते हुए मिल गया युवक. डेढ़ साल से गायब था युवक पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

ललित ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी 2019 को जितेंद्र की गुमशुदगी थाना काठगोदाम में लिखाई गई थी. वह बिना बताए घर से भाग आया था, तभी से परिजन उसकी तलाश करने में जुटे थे. चीता मोबाइल पुलिस के वरिष्ठ आरक्षी शिवराज राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जितेंद्र डेढ़ साल से नैनीताल में केबल का काम कर रहा था. जितेंद्र को समझाकर उसे उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया.

टिप्पणियाँ