झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से किशोरी की मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
नैनीताल जिले के रामनगर में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से उनकी बेटी की मौत हुई है. शिकायत मिलने पर पुलिस बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराएगी. पुलिस के अनुसार बासी टीला निवासी पप्पू विश्वास ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी रितु विश्वास को मंगलवार सुबह पेट में दर्द हुआ. इस पर उसे पीरूमदारा क्षेत्र के गुमानपुर चौराहा स्थित एक झोलाछाप के पास ले गए. डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. शाम चार बजे तक डॉक्टर खुद इलाज करता रहा, लेकिन जब स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी तो वह खुद किशोरी को लेकर रामनगर अस्पताल पहुंचा, यहां चिकित्सकों ने रितु को मृत घोषित कर दिया. इस पर आरोपी झोलाछाप मौके से फरार हो गया.
किशोरी की मौत के बाद परिजनों ने झोलाछाप पर गंभीर आरोप लगाए. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. एसआई सिमरन ने बताया कि किशोरी के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.